टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, लोकसभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई है। बीजेपी नेता विजय सोनकर ने यह रिपोर्ट पेश की है। फिलहाल, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश किए जाने के तुरंत बाद सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा में एथिक कमिटी ने कैश फॉर क्वेश्चन मामले की जांच रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दिया है। करीब 500 पन्ने की यह रिपोर्ट है। वहीं सूत्रों के मुताबिक कैश फॉर क्वेश्चन मामले को लोकसभा में गंभीर बताया गया है।