CRPF स्कूल विस्फोट जांच में सामने आया सीसीटीवी फुटेज, NSG समेत 4 सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 में CRPF स्कूल के पास हुए धमाके को लेकर दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया। इसके बाद इसे कचरे से ढका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके।इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज भी चेक किए। 1 दिन पहले के फुटेज में दिल्ली पुलिस को दीवार के पास एक सफेद टी-शर्ट पहने शख्स दिखाई दिया। पुलिस इस संदिग्ध शख्स की तलाश में जुटी हुई है। जांच के 4 एजेंसियां एक साथ काम कर रही है। IED मैनेजमेंट इस्टीट्यूट के CRPF अधिकारियों ने ग्राउंड असेसमेंट किया है। वहीं, NSG की बॉम्ब स्क्वॉड की टीम भी अपनी जांच रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंपने की तैयारी कर रही है। NIA और दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भी अपनी-अपनी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय को आज स्टेटस रिपोर्ट सौंप सकती है।

वहीं, दिल्ली की CM आतिशी ने इस ब्लास्ट के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा- बम ब्लास्ट की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन भाजपा अपना यह काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।

उन्होंने लिखा कि यही कारण है आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है। शहर में सरेआम गोलियां चल रही हैं, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भाजपा के पास ना काम करने की नीयत है ना काबिलियत।

About Post Author