शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने H3N2 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। वहीं, देशभर में शनिवार को 456 नए कोरोनो केस दर्ज किए है। अब कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गई, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 3406 हो गए हैं। सरकार का कहना है कि रोकथाम के जरूरी कदम फैरन उठाने की जरूरत है।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक पत्र में कहा ‘पिछले कुछ महीनों में COVID-19 के मामलों में काफी कमी आई है। हालांकि कुछ राज्यों में COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव रेट दर देखी गई तेजी चिंताजनक मुद्दा है। इस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है।’ केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।
केंद्र ने राज्यों से अस्पतालों में जरूरी तैयारी करने की भी सलाह दी है, जिसमें दवाओं की उपलब्धता, मेडिकल ऑक्सीजन और इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शामिल है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा कि कोरोना के ताजा मामलों में कमी, अस्पताल में भर्ती होने की समान संख्या और कोविड-19 टीकाकरण कवरेज के बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है। टेस्ट, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना सभी को होगा।
केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी (ILI) या गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों के रूप में पेश होने वाले श्वसन संबंधी रोगों की एकीकृत निगरानी के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। बता दें कि राज्यों से दवाओं और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीनेशन जैसी अस्पताल की तैयारियों को जायजा लेने का भी अनुरोध किया गया था।