ग्रेटर नोएडा: चेरी काउंटी में रेसिडेंट्स ने गार्डों को उपहार एवं मिठाई देकर मनाई दीपावली

by MLP DESK
0 comment

दीपावली एक ऐसा त्यौहार है जो भारत में काफी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

 

भारत के कई हिस्सों में लोग विभिन्न प्रथाओं, अनुष्ठानों और कई चीजों के साथ भिन्न-भिन्न तरीकों से दिवाली मनाते हैं। भारत के अधिकांश हिस्सों में, दीवाली को देवी लक्ष्मी की पूजा करके, घरों को दीयों से रोशन करके, प्रियजनों को उपहार देकर और पटाखे फोड़कर मनाया जाता है।

लेकिन ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की सोसाइटी चेरी काउंटी में कुछ अलग ही देखने को मिला यहाँ के रेसिडेंट्स ने सोसाइटी के सेक्युर्टी गार्डों के साथ दिवाली मनाई। सोसाइटी के रेसिडेंट्स ने सभी गार्डों को स्वीट वितरति करके दिवाली की मुबारकबाद दी।

 

 

सोसाइटी के रेजिडेंट एवं बीजेपी मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने बताया की यह गार्ड दिन रात हमारी सेक्युर्टी में लगे रहते है इनकी बजह से ही हम अपने घरों में सुरक्षित है तो वहीँ मंडल उपाध्यक्ष दिनेश बेनीवाल, अभय जैन, देवराज नगर, मंडल मंत्री कपिल भाटी, बूथ अध्यक्ष भानु ने भी सेक्युर्टी गार्डों की जमकर तारीफ की एवं उनको स्वीट एवं उपहार बितरित किये।

About Post Author