Chhaava Box Office Collection: छावा ने ‘स्त्री 2’ को छोड़ा पीछे, 25 दिन बाद भी फिल्म की जबरदस्त कमाई

by Priya Pandey
0 comment

विक्की कौशल की फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर खौफ बरकरार है।25 दिन बाद भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त है। हिंदी भाषा में फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज किया गया, जहां पर जाते ही छावा ने बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ का शिकार कर डाला। अब तक छावा कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर चुकी है। वहीं, अब फिल्म ने बीते साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री-2’ (Stree 2) का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। छावा के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने एक महीना पूरा होने से पहले ही 525.8 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली है। वर्ल्डवाइड तो ये फिल्म 700 करोड़ कमा चुकी है। 25वें दिन छावा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ और तेलुगु में चौथे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। 

इस फिल्म ने श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म के चौथे वीक का रिकॉर्ड ब्रेक किया है। दरअसल, अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्त्री-2’ ने चौथे वीक में 36.1 करोड़ के आसपास बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी, जबकि उसके मुकाबले छावा ने इस वीक में 42.5 करोड़ रुपए कमाए है। स्त्री 2 के मुकाबले छावा ने चौथे वीक में 5 करोड़ रुपए ज्यादा का कलेक्शन किया है। दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में बनी छावा का बजट 130 करोड़ के आसपास था, जो मूवी ने झटपट कमा लिए।

About Post Author