मुख्यमंत्री गहलोत ने लगाया सचिन पायलट पर गंभीर आरोप, काँग्रेस हाई कमान को बताई अपनी ताकत, महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में सियासी उठापटक! दाँव जीतेगा कौन?

by Sachin Singh Rathore
0 comment
देश में सियासी उठापटक जोरों से चल रही है। एक तरफ महाराष्ट्र में सियासी रंग हर रोज बदल रहा है तो अब राजस्थान में भी सियासी उफान उठता हुआ दिख रहा है।दरअसल, लंबी शांति के बाद क्या एक बार फिर राजस्थान में सियासी तूफान खड़ा होने वाला है? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस तरह से सचिन पायलट का नाम लेकर उन पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगाया है उससे राजस्थान में 2 साल पहले वाले हालात पैदा होने के आसार दिखने लगे हैं। फिलहाल सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या सचिन पायलट अब भी वही सब्र दिखाएंगे, जिसके लिए राहुल गांधी ने उनकी तारीफ की है। कांग्रेस कई सालों से अपने ही पार्टी में उठापटक झेल रहा है। कांग्रेस पार्टी में कौन राजा की लड़ाई क्षेत्रीय जगह पर सालों से देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत को निशाना साधते हुए सचिन पायलट का भी नाम लिया और कहा कि दोनों ने मिलकर राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश रची। गहलोत ने कहा कि वह सरकार गिराने की साजिश में मुख्य किरदार थे। गहलोत ने कहा कि आप एक्सपोज हो गए, अब कह रहे हो कि सचिन पायलट ने चूक कर दी, आपने ठप्पा लगा दिया कि उनके के साथ मिले हुए थे।

जब राहुल गांधी ने पायलट की तारीफ की, गहलोत को लगी सियासी मिर्ची 

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर ऐसे समय में यह हमला किया है जब राहुल गांधी की ओर से सचिन पायलट की तारीफ के मायने तलाशे जा रहे थे। ईडी की पूछताछ को लेकर दिल्ली में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में जिस तरह राहुल ने सचिन पायलट की सब्र की तारीफ की, उससे यह संकेत निकाला जा रहा था कि नेतृत्व को पायलट से सहानुभूति है और देर सबेर उन्हें ‘सब्र का मीठा फल’ मिल सकता है। ऐसे में गहलोत अपना आपा खो चुके हैं क्योंकि अब उन्हें अपने ताजपोशी जाने का खतरा लगने लगा है।

पायलट है राजनीति के पक्के, सही मौके पर मारते हैं छक्के

फिलहाल राजस्थान की राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों की निगाहें सचिन पायलट के रुख पर टिकी हैं। वह कितने समय तक सब्र को कायम रख पाएंगे यह बड़ा सवाल है। हालांकि, पायलट को करीब से जानने वालों की मानें तो वह अब भी सही मौके का इंताजर कर रहे हैं। ।

About Post Author