बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। रविवार को पटना में सियासी हलचल देखने को मिली। भाजपा के साथ गठबंधन करने की अटकलों के बीच चिराग पासवान ने रविवार को अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने चिराग पासवान को गठबंधन में शामिल होने का फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।
बैठक को लेकर चिराग पासवान मीडिया के सामने भी आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में गहन मंथन हुआ और विस्तार से बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने मुझे एनडीए के गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला लेने के लिए मुझे अधिकृत किया है। फिलहाल, अभी बैठकों का दौर चलेगा। उसके बाद जो भी फैसला होगा, वह सार्वजनिक कर दिया जाएगा। बता दें की चिराग सोमवार को दिल्ली जाएंगे, जहां वो अमित शाह और नड्डा से मुलाकात करेंगे।
बता दें की बैठक से पहले लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा नेता नित्यानंद राय से पटना में मुलाकात की। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई। इस मुलाकात को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि आज नित्यानंद राय से मुलाकात की। उनके साथ कई विषयों पर चर्चा और बातचीत हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक गठबंधन पर अंतिम मुहर नहीं लगेगा, इसे सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा।