ग्रेटर नोएडा में तैनात सभी सफाई कर्मचारियों के साथ में स्मार्ट वॉच होगी। अब सफाई कर्मचारियों स्मार्ट वॉच के माध्यम से अपनी हाजिरी लगाएंगे। इसकी योजना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयार की है। खास बात यह होगी कि जब सफाई कर्मचारी अपनी लोकेशन पर पहुंच जाएगा। अगले एक महीने में यह सुविधा मिल जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि, जब सफाई कर्मचारी अपनी लोकेशन में पहुंच जाएगा तो अपने आप हाजिरी लग जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सफाई कर्मचारी को जो स्मार्ट वॉच देगी, उसमें जीपीएस लगा होगा। लोकेशन पर जाते ही जीपीएस के माध्यम से सफाई कर्मचारी की हाजिरी लग जाएगी।
प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि, ग्रेटर नोएडा में स्थित गांवों और सेक्टरों के लोगों की शिकायत आ रही थी कि, सफाई कर्मचारी समय से इलाके की सफाई नहीं करते है। सफाईकर्मी अपनी मनमानी करते हैं। ऐसी समस्या काफी ज्यादा आ रही थी तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक खास योजना तैयार की। अगले एक महीने में सभी सफाई कर्मचारियों के साथ में स्मार्ट वॉच होगी।