पीडब्ल्यूडी ने बुधवार को सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैग स्टाफ रोड पर सीएम आवास सील कर दिया। मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) का सामान बाहर निकाल दिया गया। मुख्यमंत्री आवास सील होने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की पहली तस्वीर सामने आई है। जिसमें आतिशी पैक सामान के बीच काम करती नजर आ रही हैं। सीएम अपने निजी निवास से काम करती नजर आ रही हैंउधर, बुधवार शाम सीएमओ की तरफ से बयान जारी किया गया कि एलजी के आदेश पर मुख्यमंत्री आतिशी का सामान उनके आधिकारिक आवास से जबरन बाहर निकाल दिया गया। देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को सीएम कैंप कार्यालय और आवास से जबरन बेदखल कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी ने 6 अक्तूबर को सीएम आवास की चाबी आतिशी को सौंप दी थी। इस प्रक्रिया में विभाग ने सभी नियमों और प्रोटोकॉल का पालन किया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजय सिंह ने लिखा, ‘देख लो भाजपाइयों! तुमने एक चुने हुए मुख्यमंत्री से उसका दिल्ली की जनता द्वारा दिया हुआ घर तो छीन लिया। लेकिन दिल्ली की जनता के लिए काम करने के जज्बे को कैसे छीनोगे? तुमने नवरात्रि में एक महिला मुख्यमंत्री का जो घर का सामान उनके घर से फिंकवाया वो भी देख लो और दिल्ली की जनता के लिए उनका समर्पण भी देख लो।’
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा के इशारे पर आतिशी के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास को जबरन खाली कराया गया और दावा किया कि उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना इसे BJP के एक नेता को आवंटित करना चाहते हैं। CMO के बयान के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का सामान उनके आवास से हटा दिया गया है, जहां पहले उनके पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल रहते थे।