अयोध्‍या में बोले सीएम योगी, ‘राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं’

by Priya Pandey
0 comment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। आज सीएम योगी ने अयोध्या का दौरा किया, इसी दौरान वे राम मंदिर गए और रामलला के दर्शन किए और प्रभु राम की पूजा-अर्चना की। सीएम का यह दौरा करीबन 5 घटें का था, इसमें उन्होंने समीक्षा बैठक और जिले के विकास कार्यों से जुड़ी बैठक भी की। सीएम रामलला के दर्शन के बाद हनुमान गढ़ी भी गए।इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी 3 पीढ़ियां श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित थी, हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं अगर राम मंदिर के लिए मुझे सत्ता गंवानी पड़ेगी को भी कोई दिक्कत समस्या नहीं है, लेकिन शासकीय व्यवस्था नौकरशाही से जकड़ी होती है, उस नौकरशाही में एक बड़ा वर्ग ऐसा था कि जो कहता था कि मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा हो जाता है। फिर हमने कहा कि विवाद खड़ा होता है तो होने दीजिए, अयोध्या के लिए कुछ सोचने की आवश्यकता है। फिर एक वर्ग ऐसा था कि जिसने कहा कि आप जाएंगे तो राम मंदिर की बात होगी तो मैंने कहा कौन-सा हम सत्ता के लिए आए हैं अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़े तो कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने योगी ने कहा कि अयोध्या में आज दीपोत्सव बड़ा फेस्टिवल बन गया है। इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। हमने दीपोत्सव शुरू किया तो अनेक थी चुनौती। ऐसी धारणा थी कि  मुख्यमंत्री के रूप में अयोध्या जाने से विवाद खड़ा होता है। एक वर्ग ऐसा था जिसने कहा कि आप जाएंगे तो राम मंदिर की बात होगी। हमने कहा सत्ता के लिए कौन आया था। अगर राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो नहीं होनी चाहिए कोई समस्या।

 

 

About Post Author