दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ 105 रुपये महंगा, व्यापारी इसकी वसूली भी आम आदमी की जेब काट कर करेंगे

by motherland
0 comment

बढ़ती महंगाई आम जनता को और परेशान करने वाली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी है। एक अधिसूचना के अनुसार 1 मार्च से दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में मंगलवार से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी। इस बीच 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ। अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू सिलिंडर के दाम पहले जैसे ही हैं, इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

महंगाई की मार में एक और चोट 

फरवरी से ठीक पहले केवल पांच महीनों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कीमतों में पांच गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। कीमतों में आखिरी बार 1 नवंबर को और उससे पहले 15 अक्टूबर को बढ़ोतरी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

About Post Author