कांग्रेस ने राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू समेत 4 नेताओं पर दर्ज कराई FIR

by Priya Pandey
0 comment

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित देने के चलते बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। बयान देने वाले नेताओं में केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू भी शामिल है। बता दें की राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर बयान दिया था, जिस पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया थाआपको बता दें कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार सुबह दिल्ली के तुगलक रोड थाने पहुंचकर ये शिकायत दर्ज कराई है। माकन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के एक नेता ने राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है। माकन की शिकात के मुताबिक, बीजेपी नेता पर आरोप लगाया गया है कि उसने राहुल गांधी संभल जाओ नहीं तो आपका भी वही हाल हुआ होगा जो आपकी दादी का हुआ था जैसी धमकी दी। अजय माकन ने कहा मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा। आरोपियों में केंद्रीय मंत्री के अलावा दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक, महाराष्ट्र के शिवसेना विधायक और उत्तर प्रदेश के एक मंत्री का नाम है।

वहीं जब रवनीत बिट्टू से मीडिया द्वारा पूछा गया कि क्या उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए अपने बयान पर खेद है? तो रवनीत बिट्टू ने कहा कि ‘मुझे खेद क्यों होगा? हमने पंजाब में पूरी एक पीढ़ी को खो दिया। गांधी परिवार ने पंजाब को जलाया। मेरा दर्द बतौर एक सिख है। मैं मंत्री बाद में हूं , लेकिन एक सिख पहले हूं। अगर पन्नू राहुल गांधी के बयान का समर्थन करता है तो अब क्या कह सकते हैं?’

About Post Author