महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 48 उम्मीदवारों का नाम शामिल

by Priya Pandey
0 comment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार रात 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से उम्मीदवार घोषित किया है। अमरावती से सुनील देशमुख चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के दो बेटों को टिकट दिया है। इनमें बड़े बेटे अमित देशमुख को लातूर शहरी सीट से, जबकि छोटे बेटे धीरज विलासराव देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट से उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले का नाम भी शामिल हैं। वह साकोली से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात एक बार फिर से संगमनेर से ही उतरेंगे। कांग्रेस ने 48 और शरद पवार ने 45 कैंडिडेट के नामों क ऐलान किया है। एक दिन पहले बुधवार को शिवसेना यूबीटी ने 65 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया था। ऐसे में महाविकास आघाडी ने 153 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं।

NCP शरद, कांग्रेस-शिवसेना उद्धव के साथ महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन का हिस्सा है। 23 अक्टूबर को तीनों पार्टियों ने 85-85-85 सीटों पर लड़ने की घोषणा की थी। 18 सीटें I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों जिनमें समाजवादी पार्टी, SWP और CPI(M) समेत दूसरे दलों को देने की बात कही गई थी। 15 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है।

About Post Author