लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में 40 नेताओं के नाम दर्ज हैं, जो बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे। उनमें मीरा कुमार और निखिल कुमार के नाम भी हैं। खरगे, सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित अखिलेश व कन्हैया आदि स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। बिहार में सात चरणों में चुनाव हो रहा और पहले चरण के चार संसदीय क्षेत्रों (औरंगाबाद, गया, जमुई, नवादा) में प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। कांग्रेस उनमें से किसी भी मैदान में नहीं। उन चारों क्षेत्रों में उसके स्टार प्रचारक राजद के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस की परंपरागत सीट औरंगाबाद का चुनाव पहले ही चरण में होगा, जबकि उसकी दूसरी परंपरागत सासाराम संसदीय क्षेत्र में सातवें व अंतिम चरण में मतदान होना है।
स्टार प्रचारकों की पूरी लिस्ट
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसढ़ के लिए 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है। मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, मीरा कुमार, निखिल कुमार, कन्हैया कुमार, डॉ. शकील अहमद, डा. अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, संजय तिवारी, आनंद शंकर सिंह, संतोष मिश्रा, तारानंद सदा, शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, तारिक अनवर, रंजीत रंजन, बंटी चौधरी, शकीलउज्जमा अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, वीणा शाही, समीर कुमार सिंह, मोहन प्रकाश, राणा केपी सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, मो. जावेद, कैप्टन अजय यादव, ब्रजेश कुमार, ब्रजेश प्रसाद मुनन, शिव प्रकाश गरीब दास एवं चंद्र प्रकाश सिंह के नाम इस लिस्ट में हैं।