कांग्रेस के दिग्गज नेता और उत्तराखंड के जाने-माने नेता हरीश रावत चुनाव हार गए। दरअसल, 73 साल के दिग्गज कांग्रेसी नेता और सुबह के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस विधानसभा चुनाव में भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। लाल कुआं विधानसभा सीट से चुनाव हार गए। इससे पहले भी 2017 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत अपनी सीट नहीं बचा पाए थे।
लाल कुआं सीट से हरीश रावत को भाजपा के मोहन से बिष्ट ने करीब 14 हज़ार वोटों से शिकस्त दे दी है। हरीश रावत उत्तराखंड के कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े चेहरे माने जा रहे थे। टिकट बंटवारे में शुरुआत में पहले हरीश रावत को रामनगर से चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें लाल कुआं से टिकट दे दिया गया।