एक बार फिर कोरोना पूरे देश में पाँव पसार रहा है। हर जगह कोरोना केसेस बढ़ते जा रहे है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर जारी है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4164 नए केस मिले और 31 लोगों की मौत भी हुई है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा केस लखनऊ से है ।
नोएडा में एक समय कोरोना के केसेस बहुत कम हो गये थे पर एक बार फिर कोरोना के केसेस बढने लगे है । आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सोसाइटी के GC12 मे 10 केसेस आये ।
आज गौर सिटी की GC12 मे रैपिड टेस्ट का कैंप लगाया गया था जिसमे लगभग 100 टेस्ट में 10 पॉजिटिव केसेस आये। उनमें से 6 मेंट्नेन्स स्टाफ़ थे। अब लोगो मे डर है की ये मेंट्नेन्स स्टाफ़ पता नहीं कितने लोगो से मिले होंगे। लोगो का कहना है की अगर 100 मे 10 का रिजल्ट पॉजिटिव आ रहा है तो अगर सभी की टेटिंग होतो रिजल्ट क्या होगा ।
इसी तरह प्रतीक लॉरल सोसाइटी में क़रीब 100 टेस्ट में 15 निवासी पॉज़िटिव निकले।
एक बार फिर से लोगो को जागरूक होने की जरुरत है , लोगो ने मास्क लगाना बंद कर दिया है और सोशल डिस्टन्सिंग को भी फॉलो नहीं कर रहे है। अगर ऐसा ही रहा तो कही एक बार सरकार को एक बार फिर से Lock-Down लगाने पर विचार ना करना पड़े ।
More Stories
गौतमबुद्ध नगर वासियों के लिए अच्छी खबर, जिले में आज 80 हजार कोरोना वैक्सीन आई
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आए ग्रेटर नोएडा, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का जायजा लिया
वर्क फ्रॉम होम कल्चर के बढ़ने से बढ़े रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, क्या है उपाय?
गौतम बुद्ध नगर जिला जेल में महिला होमगार्ड के पास मिला मोबाइल, कैदी का …
बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर चला पुलिस का डंडा, 6006 लोगों से