उत्तराखंड में कोरोना कुंभ!, मामलों में 8ooo% से ज्यादा की बढ़ोतरी।

by Sachin Singh Rathore
0 comment

उत्तराखंड में कोरोना कुंभ, मामलों में 8000% से ज्यादा की बढ़ोतरी।

एक तरफ जहां उत्तराखंड में महाकुंभ चालू है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस ने भी वहां कुंभ शुरू कर दिया। अगर बात करें मामलों की तो उत्तराखंड में पिछले एक महीने के अंदर 8814% मामले बढ़े हैं।
इस महीने से पहले राज्य में 40-50 लोग संक्रमित होते थे वहीं अब रोज़ 2000-3000 मामले सामने आ रहे हैं।

मेला का समापन करने का एलान !

राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए निरंजनी अखाड़े ने कुंभ मेले को खत्म करने की बात की, वहीं सचिव रविन्द्र पूरी 15 दिन पहले ही मेले को खत्म करने को कह चुके थे।बता दें कुंभ मेले को जनवरी में शुरू होना था लेकिन कोरोना के चलते 1 अप्रैल से शुरू करना पड़ा। कुंभ का समय 30 अप्रैल तक है।

एक साधु की मौत, कई कोरोना संक्रमित

कुंभ में उमड़ी भीड़ के चलते कई मामले सामने आए, सरकारी ख़बरों के मुताबिक करीब 30 साधु संतों को कोरोना हुआ है लेकिन असलियत में यह संख्या काफी ज़्यादा हो सकती है।
बता दें, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वणी अखाड़े के महामंडलेश्वर कपिल देवदास की कोरोना के  चलते मौत हो गई। वे कुंभ मेले की शाही स्नान में शामिल थे।

About Post Author