देशभर में पैर पसार रहा कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले

by Priya Pandey
0 comment

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 4302 पहुंच गई है। ये मामले 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 276 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे ज्यादा 1373 एक्टिव केस केरल में हैं। वहीं महाराष्ट्र 510 केसों के साथ दूसरे नंबर है।वहीं पिछले 24 घंटे में 581 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 3281 कोविड-19 के मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की कोविड-19 की मौत हुई है। एक 22 साल की लड़की की दिल्ली में मौत हुई है। महाराष्ट्र में 4 मौत हुई है, एक 55 का पुरुष, दूसरा 73 वर्ष का बुजुर्ग व्यक्ति, तीसरा 23 साल की लड़की और चौथा 27 साल के युवक की मौत हुईं है। इसके साथ ही राज्य में मरने वाला की संख्या 14 पहुंच गई है। जनवरी से अब तक देश में कोरोना के नए वैरिएंट्स से 44 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 37 मरीजों की मौत बीते 5 दिन में हुई है।

इसके अलावा बीते दिन दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में भी 1-1 मौत हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया। इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर सभी हॉस्पिटल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। वहीं केरल सरकार ने नई गाइडलाइन के तहत सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है।

About Post Author