Coronavirus Update : बीते दिन आये 1.20 लाख मामले, 1.97 लाख ठीक हुए

by Sachin Singh Rathore
0 comment

देश मे कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 20 हज़ार 332 लोग कोरोना से संक्रमित हुए और 1 लाख 97 हज़ार 371 लोग ठीक भी हुए।

Credit- Reuters

उधर मौत के आंकड़ो में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिन 3,370 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 2.86 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2.67 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात करे एक्टिव मामलों की तो 15.51 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 3.44 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

दो कंपनियां बनाएंगी रूसी वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अब कोवीशील्ड के साथ ही रूस की कोविड वैक्सीन स्पूतनिक V वैक्सीन भी बनाएगी। भारत में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज सिर्फ स्पूतनिक-V बना रही है।भारत में स्पुतनिक-V की 85 करोड़ डोज बनाई जानी हैं।

ब्रिटेन ने दी फाइजर वैक्सीन की मंजूरी दी

यूरोपियन यूनियन की ड्रग संस्‍था की ओर से Pfizer/BioNTech को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने के बाद ब्रिटेन की रेगुलेटरी इंस्टीट्यूट की ओर इजाजत मिल गई है। बच्चों को दिन जाने वाली ये पहली वैक्सीन होगी।

हेड ऑफ मेडिसिंस एंड हेल्‍थकेयर प्रोडक्‍ट्स रेगुलेटरी एजेंसी के प्रमुख जून रेने ने कहा, ‘हम पूरी सावधानी से 12 से 15 वर्ष तक के बच्‍चों के क्‍लीनिकल ट्रायल के डेटा की जांच की और पाया कि  Pfizer/BioNTech सुरक्षित होने के साथ साथ 12 से 15 साल के बच्चों पर कारगर है और इस वैक्सीन से कोई जोखिम नहीं यही यह पूरी तरह से सुरक्षित और लाभदायक है।

60% से ज्यादा बुजुर्ग आबादी को लगा सिंगल डोज

Credit : DNA India

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि अवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, भारत में वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है वहीं 60% बुजुर्ग आबादी को भी वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है। इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं।

 

 

About Post Author