Coronavirus Update : पिछले 24 घण्टे में 62,176 मामले, ठीक हुए 1.07 लाख

by Sachin Singh Rathore
0 comment

देश मे कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में 62 हज़ार, 176 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं 1 लाख 7 हज़ार 710 लोग ठीक भी हुए।

उधर मौत के आंकड़ो में एक बार फिर कमी देखने को मिली है। बीते दिन 2,539 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 2.96 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 2.83 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात करे एक्टिव मामलों की तो 8.60 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 3.77 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

ड्रोन से होगी वैक्सीन की डिलीवरी

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों से बिड मांगी हैं। केंद्र और राज्य सरकार ये कदम उन इलाकों में वैक्सीन डिलीवरी के लिए उठा रही है, जहां सामान्य तरीकों से वैक्सीन पहुंचाने में मुश्किल आ रही है। इस बीच तेलंगाना सरकार ने मेडिकल सप्लाई के लिए ड्रोन डिलीवरी प्रोजेक्ट को लॉन्च कर दिया है

वैक्सीनेशन के मामले में भारत दूसरे नंबर पर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अमेरिका ने 30
करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज लगाई वहीं भारत अब तक 25 करोड़ लोगों को वैक्सीनेट कर चुका है । उसके बाद ब्राजील का नाम आता है। दुनिया में वैक्सीन लगाने वाले देशों की सूची में भारत का नाम आगे है। उन्होंने बताया कि साल के अंत तक देश में 216 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज उपलब्ध कराई जाएंगी।

नया वैरिएंट ज़्यादा खतरनाक

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया
कि कोरोना का नया वैरिएंट 2020 के मुकाबले ज्यादा
खतरनाक हो सकता है। इसलिए, हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हमें ज्यादा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। मास्क लगातार पहने रखना होगा।

About Post Author