Coronavirus Update : पिछले 24 घण्टे में आये 40,215 मामले, ठीक हुए 42,338

by Sachin Singh Rathore
0 comment

देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में 40 हज़ार, 215 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं 42 हज़ार 338 लोग ठीक भी हुए।

उधर मौत के आंकड़ो में कमी देखने को मिली है। बीते दिन 623 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक कुल 3.09 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं वहीं 3 करोड़ से ज़्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। अगर बात करे एक्टिव मामलों की तो 4.24 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं अब तक 4.11 लाख लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

कांवड़ यात्रा उत्तराखंड में रद्द लेकिन यूपी में नहीं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना की
वजह से इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा स्थगित नहीं की गई है। CM
योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को निर्देश दिए हैं कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी।

वैक्सीनेशन के मामले में हिमाचल प्रदेश पहले पर

देश वैक्सिनेशन का काम भी तेजी से जारी है। जनसंख्या के सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन करने के मामले में हिमाचल टॉप पर है दूसरे नंबर पर दिल्ली है वहीं जबकि बिहार 10वें और यूपी 11वें नंबर पर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 18 साल से ऊपर की 62.1% आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है वहीं दिल्ली में 18 साल से ऊपर की 45.4% आबादी को वैक्सीन लग चुकी है। 44.4% के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है।

About Post Author