क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोर्ट का बड़ा आदेश, पत्नी और बेटी को हर माह देना होगा गुजारा भत्ता

by Priya Pandey
0 comment

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि मोहम्मद शमी को अलग रह रही अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को कानूनी लड़ाई के दौरान हर महीने 4 लाख रुपये के गुजारा भत्ता का भुगतान करना पड़ेगा। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को ये फैसला दिया है।अदालत में न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी की एकल पीठ ने गुजारा भत्ता देने का आदेश पारित किया। जस्टिस मुखर्जी ने अपने आदेश में कहा, विपक्षी पार्टी / पति (मोहम्मद शमी) की आय, वित्तीय दस्तावेजों और आय को देखते हुए साफ है कि वह अधिक राशि का भुगतान करने की स्थिति में है। याचिकाकर्ता (हसीन जहां) अपनी बच्ची के साथ स्वतंत्र रूप से अलग रह रही है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा, शमी से अलग रह रही पत्नी वैसा ही भरण-पोषण पाने की हकदार है, जैसा उसे विवाह के दौरान मिला। इससे उसके और बच्ची के भविष्य को उचित रूप से सुरक्षित किया जा सकेगा।

क्या है विवाद?

मार्च 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। हसीन जहां ने शमी पर दूसरी औरतों के साथ संबंध रखने और मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। हालांकि, इनमें से कोई भी आरोप अब तक साबित नहीं हो पाया है। शमी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें अपने और परिवार के खिलाफ साजिश बताया है। हसीन जहां अपनी बेटी के साथ शमी से अलग रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों के तलाक का केस जारी है।

About Post Author