नहीं ख़त्म हुई कोरोना की दूसरी लहर: डॉ. वीके पॉल

by MLP DESK
0 comment

मंगलवार को केंद्र सरकार ने COVID-19 महामारी की बाबत लोगों को चेतावनी दी कि इस वायरस की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है।

 

 

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, सोमवार को कोरोना संक्रमण के 29,689 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद भारत में पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,14,40,951 हो गयी है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 415 लोगों ने अपनी जान गँवाई है जिससे कुल मौतों की संख्या 4,21,382 हो गई है।
अब अगर वैक्सीन की बात करें तो अब तक देश में वैक्सीन के कुल 44,19,12,395 डोज़ लगाए जा चुके हैं।

 

 

इन सबके बावजूद नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल बताते हैं, “कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है। कुछ क्षेत्र चिंता का विषय बने हुए हैं। वैक्सीनेशन भी पूरी गारंटी नहीं है। यह संक्रमण कम करेगा। ऐसा कोई भी वैक्सीन नहीं कहती कि 100 फ़ीसद संक्रमण नहीं होगा। इससे बीमारी की गंभीरता और मौत को रोका जा सकता है।”

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने वायरस के प्रसार पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “शुरू के कुछ हफ़्तों में COVID19 के मामलों में एक तेज़ कमी दर्ज़ की जा रही थी लेकिन पिछले दो-तीन हफ़्तों से कोरोना वायरस के मामलों में हो रही गिरावट की दर कम हुई है जो चिंता का विषय है। हम इसे लेकर राज्यों के साथ बात कर रहे हैं।”
ग़ौरतलब है कि फ़िलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,98,100 हो गई है।

About Post Author