पिछले 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा नए मामले, 346 लोगों की मौत

by Priya Pandey
0 comment

देश में अब कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,113 नए मामले आए हैं, वहीं 346 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,26,65,534 और एक्टिव मामलों की संख्या 4,78,882 हो गई है।

Coronavirus/Reuters

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 91,930 लोगों ने कोरोना को हराया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 10,67,908 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

इससे पहले देशभर में रविवार को 44,877 नए केस दर्ज किए गए थे। यह शनिवार से 11 प्रतिशत कम था। रविवार को कोरोना के एक्टिव मामलों में 73,398 की गिरावट दर्ज की गई थी। इस अवधि में 684 मौतें हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,08,665 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,17,591 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,15,85,711 हो गई है।

About Post Author