जावेद खान का एक और पंजाबी गाना “ करदे पागल” मे बेहतरीन रोल अदा किया है। जावेद खान एंटरटेनमेंट की दुनिया में आने से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट भी रह चुके हैं और इस गाने को मजहर अली खान ने प्रोड्यूस किया है।
आपको बता दें कि जावेद खान इससे पहले राजस्थानी सॉन्ग गोटा ही गोटा में अभिनय कर चुके हैं और उनका यह गाना गोटा ही गोटा काफी मशहूर रहा है। अब ऐसे में जावेद खान के अदाकारी वाला यह पंजाबी गाना करदे पागल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि जावेद खान के इस पंजाबी गाने की शूटिंग पूरी की जा चुकी है और गाना 25 फरवरी को रिलीज़ होने वाला है।
जावेद खान के राजस्थानी गाना कोटा ही कोटा को देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://youtu.be/mQM2RE2HMms
19 फरवरी को इस रेस्त्रां में रिलीज होगा पोस्टर
गाने के प्रोडूसर मज़हर अली खान ने बताया की 19 फरवरी को गाने के पोस्टर लांच की प्रेस कांफ्रेंस सी-स्कीम स्थित फार्मेसी हैल्थी फ़ूड रेस्त्रा में आयोजित की जाएगी। गाने में नज़र आएंगी मॉडल पिया गौर जो की बेहद टैलेंटेड मॉडल है। गाना नवीन गुरुजानि ने लिखा है और अगर बात गाने के निर्देशक की करे तो गाने का निर्देशन सुरेश चोपड़ा ने किया है। गाने में पलक और मोहसिन खान की अदाकारी भी देखने को मिलेगी। करदे पागल को सिंगर रोहित चौधरी ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है और गाने को “देसी गीतकार” यूट्यूब चैनल पर लांच किया जायेगा। आप सभी इस गाने को 25 फरवरी को इस यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।