यूपी विधानसभा चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जा रही सीआईएसएफ के जवानों की बस हुई दुर्घटना का शिकार, 13 जवान घायल

by MLP DESK
0 comment

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में देर रात को बड़ा हादसा हुआ है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जा रही सीआईएसएफ के जवानों की बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में अभी तक 13 सीआईएसएफ के जवानों के घायल होने की सूचना है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की है।

 

 

बताया जा रहा है कि, यह हादसा सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। सीआईएसएफ के 39 जवानों से भरी बस लखीमपुर खीरी की तरफ ज्यादा ही थी। लेकिन वह हरगांव इलाके में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के दौरान बस में बैठे 13 जवान घायल हो गए हैं। जिनको तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

बताया जा रहा है कि, यह सभी 39 जवान शिकोहाबाद से विधानसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म करने के बाद लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहे थे। लखीमपुर खीरी में चौथे चरण 23 फरवरी 2022 को मतदान होना है। सोमवार की देर शाम को सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चलते बस अनियंत्रित हो गई और वह पलट गई।

About Post Author