IPL 2021 : धवन-शॉ की आंधी में उड़ी CSK, दिल्ली की 7 विकेट से जीत।

by admin
0 comment

ऋषभ पन्त की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से हराकर जीत से आगाज़ किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK ने 20 ओवर जे 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए जवाब में दिल्ली केपिटल्स की तूफानी पारी से 18.4 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। धवन ने 85 और पृथ्वी शॉ ने 72 रन बनाए वही चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से रैना ने 54 और मोईन अली ने 36 रन बनाए।

CSK को रैना और मोईन अली ने संभाला

CSK की शुरुआत ख़राब रही और महज 7 रन के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ आउट हो गए तब मोईन अली और रैना की शानदार अर्द्धशतकीय साझेदारी के चलते सम्मानजनक स्कोर हासिल किया।
सुरेश रैना ने 32 गेंदों में अपना अर्द्धशतक बनाया वही मोईन अली ने 24 गेंदों में 36 रन बनाए।

पृथ्वी-धवन के तूफानी अर्द्धशतक

दोनों ओपनर ने शानदार बल्लेबाजी की और 138 की साझेदारी कर DC की जीत में अहम भूमिका निभाई। पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में 50 रन बना डाले वही धवन ने 35 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की।

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आख़िर के ओवर में जडेजा और करन के बीच 51 रन की पार्टनरशिप की बदौलत 188 रन बना पाए, सैम करन ने सैम करन ने सिर्फ 15 गेंदों में 34 रन बनाए वही जडेजा ने भी 27 की महत्वपूर्ण पारी खेली, दोनों ने19वें ओवर में 23 रन कूटे।

कोलकाता भिड़ेगी हैदराबाद से

रविवार को एक और हाइवोल्टेज मुक़ाबला होगा जिसमें हैदराबाद की टक्कर कोलकाता से होगी। ये मुक़ाबला चेन्नई में खेला जाएगा।

About Post Author