बुलंदशहर में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से पांच लोगों की मौत

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार शाम के एक बड़ा हादसा हो गया। दरसल, यहां एक मकान में सिलेंडर फटने से पूरा मकान ढह गया है। मकान के मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मकान में करीब 15 लोग रह रहे थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड के जवान मलबे से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बुला ली गई हैं।यह हादसा सिकंदराबाद के मोहल्ला आशापुरी में हुआ, जहां रहने वाले रियाजुद्दीन सेंटरिंग का काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे अचानक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस तथा जेसीबी की मदद से मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू किया।

जिलाधिकारी सीपी सिंह ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या पांच बताई जा रही है। प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

About Post Author