Vivek Agnihotri की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जीता दादा साहब फाल्के अवार्ड्स

by Priya Pandey
0 comment

2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब फिल्म ने दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया है। ये खबर खुद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की है।विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीटर पर अवॉर्ड नाइट की फोटो और वीडियो को शेयर किया है। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए, फिल्म निर्माता ने लिखा, ‘घोषणा: #TheKashmirFiles ने #DadaSahebPhalkeAwards2023 में ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार जीता।”यह पुरस्कार आतंकवाद के सभी पीड़ितों और भारत के सभी लोगों को आपके आशीर्वाद के लिए समर्पित है।” सोशल मीडिया पर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को बधाई मिल रही है। बता दें की इस मूवी पर काफी बवाल हुआ था। राजनीतिक पार्टियों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था।

About Post Author