रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज 14वां दिन है। युद्ध रोकने को लेकर दोनों देशों के बीच बेलारूस में हुई तीसरे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। जंग से यूक्रेन के अलग अलग हिस्सों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहीं मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘‘आतंकवादी देश’’ के रूप में घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का ऐलान किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं।
जेलेंस्की ने वीडियो लिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ‘‘ऐतिहासिक’’ भाषण दिया। जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया। जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं। हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं।’
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें। कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे। ’जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ‘हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं।’
I am very grateful to you, Boris. Please increase the pressure of sanctions against this country (Russia) and please recognise this country as a terrorist state: Ukrainian President Zelenskyy addresses Britain's Parliament#RussiaUkraine
(Source: Reuters) pic.twitter.com/YEsgXpN6eI
— ANI (@ANI) March 8, 2022