भारत की ओर से पाकिस्तान में ‘अनजाने’ में हुई गोलीबारी पर आज लोकसभा में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

by MLP DESK
0 comment

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लोकसभा में पिछले हफ़्ते पाकिस्तान में ‘अनजाने’ में हुई गोलीबारी पर एक बयान देंगे। भारत ने शुक्रवार को कहा था कि तकनीकी ख़राबी के कारण ग़लती से मिसाइल दागी गई।

 

 

पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि एक भारतीय प्रोजेक्टटाइल था जिसके मियां चन्नू क्षेत्र के पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में गिरने के बाद आसपास के क्षेत्रों को नुक़सान पहुँचा है।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने घटना की कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी का आदेश दिया है और कहा कि यह राहत की बात है कि आकस्मिक गोलीबारी के कारण किसी की जान नहीं गई।

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “9 मार्च 2022 को, नियमित रखरखाव के दौरान, एक तकनीकी ख़राबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फ़ायरिंग हो गया। भारत सरकार ने इसपर एक गंभीर नज़रिया अपनाया है और एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ़ इंक्वायरी का आदेश दिया है।”

बयान में आगे कहा गया है, “यह पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में उतरी। यह घटना बेहद खेदजनक है, लेकिन यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।”

About Post Author