ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कहा था, ‘एक दिन एक हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी। बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को हिजाब नहीं पहनने दे रही है।’ इस बयान को लेकर दिल्ली स्थित वकील विनीत जिंदल ने ओवैसी के खिलाफ शिकायत की है।
चुनाव आयोग को की गई शिकायत में कहा गया, ‘उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव प्रचार रैलियों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विवादास्पद बयान और भाषण दिए हैं। इन भाषणों और बयानों को प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया है। हाल के बयानों में से एक में ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया और अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप भी शेयर की। 13 फरवरी को उन्होंने कहा, एक दिन एक ‘हिजाबी’ भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।’
विनीत जिंदल ने शिकायत में क्या कहा?
वकील विनीत जिंदल द्वारा की गई शिकायत में कहा गया, हिजाब विवाद का मामला अभी कर्नाटक हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन मुस्लिम समुदाय को अपने पक्ष में करने के लिए धर्म के नाम पर उकसाया जा रहा है, ताकि मुस्लिम वोट हासिल हो सके। इसमें आगे कहा गया, ओवैसी ने ये कहकर कि एक दिन एक ‘हिजाबी’ भारत की प्रधानमंत्री बनेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम समुदाय को भड़काने के इरादे से कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
हाल ही में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ट्वीट किए गए वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशाअल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी। तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।’
इंशा’अल्लाह pic.twitter.com/lqtDnReXBm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2022