Rahul Gandhi Birthday: 51 साल के हुए राहुल गांधी, “सेवा दिवस” के रूप में जन्मदिन मनायेगी कांग्रेस

by Sachin Singh Rathore
0 comment

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 19 जून यानी आज 51 वर्ष के हो गए हैं। राहुल ने कोरोना महामारी के चलते इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है।

पूर्व अध्यक्ष ने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें और न ही कोई होर्डिंग या पोस्टर लगाएं। उन्होंने कहा कि आज के दिन जरूरतमंद लोगों की सहायता के करें।
बता दें कांग्रेस नेता उन लोगों के परिवारों से भी मिलेंगे, जिन्होंने कोरोना संक्रमण से अपनो को खो दिया।

कांग्रेस मनायेगी “सेवा दिवस”

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर कहा कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों के बीच राशन, मेडिकल किट, मास्क और सैनेटाइजर बांटेंगे दूसरी तरफ भारतीय युवा कांग्रेस ने कहा कि वह राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करेगी, जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराएगी और आम लोगों को टीका लगवाने में मदद करेगी।

चलाएंगे फ्री वैक्सीन कैंप

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि ‘हमारे नेता राहुल जी का मानना है कि वायरस को फैलाने के बजाय हमें टीका लगवाना चाहिए ताकि वायरस न फैले। राहुल जी ने कहा है कि महामारी के बीच लोगों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण सबसे अच्छा संभव तरीका है।
उधर आईवाईसी देशभर में उन वरिष्ठ नागरिकों, दिहाड़ी मजदूरों और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान चलाएगा, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

About Post Author