दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने फिर 10 दिन की रिमांड के बाद आज 15 दिनों के लिए जेल में भेज दिया है। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट में ईडी ने यह भी दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज (Atishi & Sourabh Bhardwaj) का नाम भी लिया है। इस बीच अब आतिशी ने ऐलान किया है कि वह कल सुबह एक बड़ा खुलासा करने वाली हैं।दरअसल, दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में आतिशी ने कहा है कि वह कल (मंगलवार) सुबहर 10 बजे एक धमाकेदार खुलासा करने वाली है, ये आपको लोगों को देखना चाहिए। ऐसे में माना जा रहा है कि कल वह दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में कुछ बड़ा खुलासा कर सकती हैं।