दिल्ली पुलिस ने BharatPe के पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर को समन

by Priya Pandey
0 comment

भारतपे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को भारतपे में रूप से 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। दोनों को 21 नवंबर को ईओडब्ल्यू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।एक दिन पहले ही अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी को अमेरिका जाते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। ग्रोवर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने जा रहे थे। लेकिन सिक्योरिटी चेकअप के दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर भी रोक लिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक ग्रोवर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर था. इसी वजह से उन्हें रोका गया।

EOW के अधिकारियों ने समन भेजे जाने की पुष्टि की और बताया कि दंपति के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। ईओडब्ल्यू ने मामले में मई में ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी और परिजनों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

क्या हैं आरोप?
ईओडब्ल्यू भारतपे में कथित रूप से ग्रोवर और उनके परिवार द्वारा संचालित फर्जी एचआर परामर्श इकाइयों को किए गए भुगतान की शिकायतों की जांच कर रही है। ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में सात नवंबर को अदालत में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की थी। दोषी पाये जाने पर आरोपियों को 10 साल तक के कारावास की सजा सुनाई जा सकती है।

About Post Author