दिल्ली मेट्रो इन दिनों चर्चा में है। हाल के दिनों में दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आपत्तिजनक हरकतें करते और युवक-युवतियों को रील्स बनाते देखा गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की लगातार चेतावनी के बाद भी मेट्रो में रील्स बनाने वाले, डांस करने वालों युवक-युवतियां बाज नहीं आ रही हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि बस अब यही देखना बाकी रह गया था। दिल्ली मेट्रो में डांस को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। दिल्ली मेट्रो में कोई डांस कर रहा है, तो कोई अजीबोगरीब कपड़े पहनकर यात्रा कर रहा है। कुछ युवक और युवतियों के किसिंग वीडियो भी जमकर वायरल हुए हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर मेट्रो का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवतियों को पोल डांस करते हुआ देखा जा सकता है। इंटरेनट पर इस वायरल वीडियो में दो युवतियां परवीन बाबी और शशि कपूर अभिनीत फिल्म सुहाग के एक गाने ‘मैं तो बेघर हूं’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों युवतियों के मेट्रो में डांस का यह वीडियो वायरल हो गया है।
previous post