NTPC प्लांट पर किसानों का प्रदर्शन, 24 गांव से पहुंचे किसान

by Priya Pandey
0 comment

दादरी में नटीपीसी प्लांट पर आज लंबे समय से किसान अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों की तादात में किसान इकट्ठा हुए और उसके बाद एनटीपीसी प्लांट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही। एनटीपीसी प्लांट से प्रभावित 24 गांव के ग्रामीण लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।गौरतलब है कि एक बार प्रदर्शन करते समय किसानों पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाई गई है साथ ही वॉटर कैनल की बरसात भी की गई और कुछ किसानों को जेल भी भेज दिया लेकिन जेल से आने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।

इस दौरान पहले से ही वहां पर पुलिस मौजूद थी और पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए बैरिगेटिंग लगाई हुई थी। जैसे ही किसान एनटीपीसी के पास पहुचे पुलिस ने सभी किसानों को रोक दिया। काफी देर तक इन लोगों के बीच जद्दोजहद चलती रही, उसके बाद किसान वापस आ गए।

About Post Author