सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त निर्देश के बावजूद पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि

by Priya Pandey
0 comment

सुप्रीम कोर्ट के सख्‍त निर्देश के बावजूद पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। बुधवार को राज्‍य में पराली जलाए जाने के 2,544 ताजा मामले सामने आई। मंगलवार को यह आंकड़ा 1,776 था। किसान धान की फसल की कटाई के बाद रबी की फसल की बुआई को लेकर काफी जल्‍दबाजी में हैं। यही वजह है कि राज्‍य में नियमों की धड़ल्‍ले से अनदेखी हो रही है। पंजाब में इस साल अब तक पराली जलाए जाने के 30,661 मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्‍या अभी भी पिछले साल के मुकाबले करीब 20,000 कम है।न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने पंजाब के भठिंडा में खेतों में पराली जलाए जाने का ताजा वीडियो अपने आधिकारिक एक्‍स अकाउट पर शेयर किया। उपलब्‍ध आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 2,544, मंगलवार को 1,776 और सोमवार को 1,624 से अधिक पराली जलाए जाने के मामले सामने आए। पिछले साल खेत में आग लगने की 49,992 घटनाओं में से 6,703 16 से 30 नवंबर के बीच दर्ज की गईं। 2021 में 71,304 मामलों में से यह संख्या 4,284 थी।

About Post Author