Devara Worldwide Collection: फिल्म देवरा का दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

by Priya Pandey
0 comment

जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘देवरा’ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 27 सितंबर को रिलीज हुई एक्शन फिल्म ने ओपनिंग डे पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी। वहीं, ओपनिंग वीकेंड के बाकी दिनों में भी अपनी गति बनाए रखी। रिलीज के तीसरे दिन ‘देवरा’ ने एक और रिकॉर्ड हासिल किया है। इतना ही नहीं, फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।कॉमस्कोर के अनुसार, ‘देवरा पार्ट 1’ फिल्म इस वीकेंड पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गई। जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ को पछाड़ते हुए दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। फिल्म के मेकर्स ने 29 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि फिल्म ने दो दिनों में दुनियाभर में 243 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। रविवार को 40 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई के साथ फिल्म अपने शुरुआती वीकेंड तक 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।

सैकनिल्क के अनुसार, ‘देवरा: पार्ट 1’ ने 29 सितंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.3 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने तेलुगू वर्जन में 27.65 करोड़ रुपये और हिंदी में 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, तमिल में 3.1 करोड़, कन्नड़ में 1.05 करोड़ और मलयालम में 90 लाख रुपये का बिजनेस किया है। तीन दिनों के बाद ‘देवरा’ का कलेक्शन अब भारत में 161 करोड़ रुपये हो गया है।

About Post Author