मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोडर वाहन और बोलेरो जीप की जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दस लोग घायल है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्च्युरी में रखवा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।दरअसल एमपी के सतना जिले में सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर बड़े हनुमान जी मंदिर के देर रात करीब 1:30 एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बोलेरो वाहन और सब्जी से लोड पिकअप लोडर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां-बेटे और नाना शामिल हैं। हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां घायलों का उपचार जारी है।
पिकअप वाहन चालक जितेंद्र पटेल ने बताया कि हम परिवार लेकर जबलपुर से प्रयागराज महाकुम्भ जा रहे थे। अंधेरा होने के कारण कुछ दिखा नहीं और बुलेरो से भिड़ंत हो गई। वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो में सवार सभी यात्री दमोह के निवासी हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ से चित्रकूट होते हुए वापस लौट रहे थे। इसी बीच जबलपुर से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर जा रहे सब्जी से लोड पिकअप वाहन और बुलेरो वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जिसको पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब दो घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों की पहचान महेंद्र पटेल (52), मनीषा पटेल (31) और उसके बेटे जितेंद्र पटेल (11) के रूप में हुई है।
वाहनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों की सीधी भिड़ंत के बाद पिकअप वाहन पलट गया। साथ ही वाहनों के परखच्चे भी उड़ गए है। पिकअप में लोड फल वगैरह सड़क में बिखर गए, जिसके बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने रात में ही जेसीबी बुलाकर रास्ता क्लियर करवाया।