बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मानना है भारत को बनाएंगे हिंदू राष्ट्र, कहा- धर्म पति, राजनीति पत्नी है

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश को हिंदू राष्ट्र बनाने लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कर रहें हैं.

by MotherlandPost Desk
0 comment

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल अपने बयान से देशभर में चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल में ही उन्होंने कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि वे कभी राजनीति में प्रवेश करेंगे.

एक सवाल के जवाब में शास्त्री ने कहा कि हम भारतीय सनातनी लोग हैं. हमें अपने वेदों, अपने इष्ट पर भरोसा है. हम जब उससे मांगते हैं तो परमात्मा दिल खोलकर देता है. तो जब करोड़ों हिंदू इस 13 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित यज्ञ में हिंदू राष्ट्र की कामना करेंगे, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है.

बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम में सात दिवासीय महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने जा रहा है. इसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नवकुंडीय महायज्ञ होगा, 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचदिवसीय राम कथा होगी, 13 से 19 फरवरी तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे.

About Post Author