टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने संन्यास की घोषणा कर दी है। शनिवार को उन्होंने पोस्ट करके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उस पोस्ट में उन्होंने अपने सभी फैंस को धन्यवाद भी किया है। आज वह अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह आईपीएल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने इस सीजन अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला था। कार्तिक ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वही कार्तिक ने देश के लिए आखिरी मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से किया था। दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा की मैं अपने कोच, कप्तान, सहयोगी सदस्य और टीम के साथी खिलाड़ियों को धन्यावाद कहा है। कार्तिक ने लिखा की पिछले कुछ दिनों में जो प्यार और समर्थन मुझे मिला है उससे मैं काफी खुश हूं। कार्तिक ने आगे लिखा की मैं काफी समय से इसके बारे में सोच रहा था। मुझे इतने सारे दोस्तों और फैंस का प्यार मिला इसके लिए खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं। देश के लिए खेलने का जो मौका मिल मैं उसको लिए खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं।