गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार की देर रात को गौतम बुद्ध नगर पंचायत चुनाव के लिए वॉर्ड, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख का आरक्षण जारी कर दिया है। डीएम ने बताया कि कौन से वॉर्ड पर किसको आरक्षण दिया गया है। डीएम की तरफ से आरक्षण तय होने के बाद जिले में लोग अब चुनाव की तेजी से तैयारी में लग गए है। देखिए कौन सा वॉर्ड, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत और ब्लॉक प्रमुख किसके लिए आरक्षित किया गया है।
जिला प्रशासन ने पहले वार्ड में 14 गांव रखे है। जिस गांव का नाम खगौडा, ऊंची अमीरपुर, ततारपुर, शादीपुर चौना, सीदीपुर, रसूलपुर डासना, पटादी, रानौली लतीफपुर, बिसाहड़ा, प्यावली ताजपुर, जैतवारपुर, जारचा, आकलपुर जागीर और कलौंदा है। इन गांवों में अनुसूचित जाति की महिला को आरक्षण दिया गया है।
जिला प्रशासन ने दूसरे वार्ड में 12 गांव रखे है। जिस गांव का नाम कचैडा वारसाबाद, दुरियाई, गिरधरपुर सुनारसी, दुजाना, विशनूली, बादलपुर, बढपुरा, बम्बावड, कूड़ी खेड़ा, महावड़, शादीपुर छिडौली और ईस्लामाबाद कल्दा है। इन गांवों में पिछड़ा वर्ग की महिला को आरक्षण दिया गया है।
जिला प्रशासन ने तीसरे वार्ड में 18 गांव रखे है। जिस गांव का नाम आनंदपुर, फूलपुर, कटैहरा, चिटेहरा, दतावली, खटाना धीरखेड़ा, शाहपुर खुर्द, गुलावठी खुर्द, मुठियानी, चक्रसैन उर्फ़ धनुवास, उपरालसी, नूरपूर, बैंरगपुर उर्फ नई बस्ती, सलारपुर कलां, छोलस, दादूपुर खटाना, बील अखबरपुर और छायसा है। इन गांवों में अनारक्षित आरक्षण है।
जिला प्रशासन ने चौथे वार्ड में 22 गांव रखे है। जिस गांव का नाम गिर्राजपुर खण्डेरा, रायगढ़ चमरावली, भोगपुर, नंगली नैनसुख, नंगला चमरू, सैंथली, दौलारजपुरा, सालेपुर, मंडपा, शाहपुर खुर्द, बांजरपुर, दल्लेपुर, चचुरा, चीती, राजपुर कलां, जमालपुर, चूहड़पुर बांगर, मकनपुर खादर, कैमराला, समाउदीनपुर, लुहारली और कोट है। इन गांवों में कोई आरक्षण नहीं है।
जिला प्रशासन ने पांचवे वार्ड में भी 22 गांव रखे है। जिस गांव का नाम मारहरा, जहांगीरपुर देहात, लौदाना, मोहबलीपुर, अहमद उर्फ गढ़ी, चांचली, भवोकरा, मंगरौली, माडलपुर, अलाउदीनपुर ढुढेरा, मेवला गोपालगढ़, झुप्पा, भगवंतपुर छातंगा, शमशम नगर, अलियाबाद मेहदींपुर, जेवर खादर, गोविन्दगढ़, कानीगढी, सिरसा, रामपुर बागर, बल्लभनगर और मेहंदीपुर खादर है। इन गांवों में अनारक्षित आरक्षण है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) : जल्द ही होगा सभी सोसाइटी का फायर ऑडिट