दिल्ली मेट्रो में इंस्टा रील्स, डांस वीडियो बनाने पर रोक, DMRC ने यात्रियों से की अपील

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली मेट्रो में इंस्टाग्राम रील और वीडियो बनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिला रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो के कोच में वीडियो और रील बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। दमरस की तरफ से वीडियो और रील न बनाने की अपील की गई है।दिल्ली मेट्रो ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि यात्रा करें, समस्या न उत्पन्न करें। इसके साथ ही एक ग्राफिक भी दिल्ली मेट्रो ने सभी से साझा की है। ग्राफिैस में लिखा है कि, “पैसेंजर बनें, परेशानी नहींं।”

आपको बता दें की पहले से भी दिल्ली मेट्रो की ओर से चेतावनी जारी की जाती रही है कि मेट्रो कोच के अंदर वीडियो न बनाएं, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ। अक्सर मेट्रो कोच के अंदर रील बनाने के वीडियो सामने आते रहे हैं। सोमवार को दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को यात्रा के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगाते हुए यही संदेश दोहराया।

About Post Author