क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश कर दो विदेशी तस्करों सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तस्कर नाइजीरिया से कोकेन लाकर दिल्ली में तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने इनसे तीन करोड़ से ज्यादा रुपये की कोकेन बरामद की है। बता दें कि अक्टूबर महीने में पुलिस ने 7 हजार करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त कर ली है।ब्रांच इंस्पेक्टर रामपाल की टीम को सूचना मिली थी कि एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर दिल्ली और एनसीआर में ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाईजीरिया के रहने वाले जोशुआ अमरचुकवा को आश्रम स्थित सनलाइट कालोनी से गिरफ्तार किया।
उसके साथ ही कैब चालक श्री निवासपुरी निवासी विनीत को भी पकड़ा गया। दोनों कोकेन की तस्करी करने की फिराक में कैब में घूम रहे थे। पुलिस ने इनसे करीब 257 ग्राम कोकेन बरामद की। पुलिस पूछताछ में जोशुआ अमरचुकवा ने बताया कि उसे माइक नाम के एक नाइजीरियाई नागरिक ने अलग-अलग ग्राहकों को बेचने के लिए कोकेन दी थी। माइक पूरे दिल्ली-एनसीआर में तस्करी करता है।