स्वच्छता अभियान के तहत स्वास्थ्य वर्धक प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

by Priya Pandey
0 comment

अभियान के तहत कल स्वच्छता के लिए सफाईगिरी के बाद आज स्वास्थ्य के खेलकूद, साइकलिंग, डांस, जुम्बा, दौड़ आदि खेलों का आयोजन किया गया।


स्वच्छ सेंचुरी, स्वस्थ सेंचुरी

लगभग 2 वर्षों से देखा गया है की लोग विशेषकर महिलाएं, बच्चे जो खेलकूद, डांस जुम्बा सब कुछ बन्द होने बच्चे हो या बड़े सभी के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आने लगा था। हर सप्ताह स्व्च्छता अभियान के साथ 2 आज स्वस्थ्य वर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

पवन यादव ने बताया कि आज सुबह से बच्चे उत्साहित थे और 6 बजे ही दर्जनों बच्चे और महिलाएँ पार्क में जमा हो गए। सभी ने साईकिल रेस में भाग लिया और काफी खुश नजर आए। इसी तरह जुम्बा पर बच्चे महिलाएँ जमकर झूमे।

About Post Author