नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान एक पिलर का जाल शुक्रवार की सुबह गिर गया है। इस हादसे में तीन मजदूर पिलर के जाल के नीचे दब गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
नोएडा में भंगेल से बरौला की तरफ के लिए एक भंगेल एलिवेडेट रोड निर्माण हो रहा है। शुक्रवार की सुबह एलिवेटेड रोड निर्माण के दौरान अचानक एक पिलर का जाल गिर गया है। इस पिलर के जाल के नीचे 3 मजदूर दब गए है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
नोएडा के लोगों के लिए भंगेल से लेकर बरौला तक जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों को जाम से गुजरना पड़ता है। इस जाम से छुटकारा पाने के लिए नोएडा अथॉरिटी भंगेल एलिवेडेट रोड का निर्माण कर रहा है। इस निर्माण कार्य का गुरुवार को ही सीईओ ऋतु महेश्वरी ने दौरा किया था। लेकिन शुक्रवार की सुबह की अचानक एक पिलर का जाल गिर गया है।
More Stories
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज फिर आए कोरोना के 219 नए मामले, यहां देखिए पूरे जिले की रिपोर्ट
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने सुनील सिंह को मनाया, बने बीजेपी के खेवनहार
नोएडा की झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत,कई लोग हुए बेघर
नोएडा के सेक्टर 63 के समीप झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, पुलिस ने पाया आग पर काबू
लगातार विरोध के बाद, बीजेपी ने काटा संगीता सेंगर का टिकट