जयपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई तीव्रता

by Priya Pandey
0 comment

शुक्रवार की सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई। भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे। भूकंप के झटके सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया। लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था।

बता दें कि इससे पहले 17 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कटरा में  भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। वहीं पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था। झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई थी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आये।

About Post Author