जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 रही तीव्रता

by Priya Pandey
0 comment

गुरुवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के कटरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह लगभग 3.02 बजे आया। भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था। इसकी तीव्रता 3.5 थी। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप से अभी किसी तरह के जान माल के खतरे की खबर सामने नहीं आई है।

इससे पहले बुधवार सुबह 5.45 बजे भी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल के मुताबिक, इसकी तीव्रता 3.2 थी। अभी तक अच्छी बात ये रही कि इन भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं है।

वहीं इससे पहले 5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता इन दो मुकाबले के काफी ज्यादा थी। रिक्टर स्केल  पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी। बता दें केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी।

About Post Author