नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के झटके, केंद्र रहा ताजिकिस्तान

by admin
0 comment

दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई इलाकों में शुक्रवार की देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर भूकंप आया है। भूकंप आने के बाद लोग अपनी घरों और फ्लैट से निकलकर बाहर आ गए थे।

बताया जा रहा है कि, भूकंप  का केंद्र ताजिकिस्तान है। जहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। इसके अलावा इसका असर हरियाणा, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भी देखने को मिला है। एक एजेंसी को कहना है कि भूकंप का दूसरा केंद्र अमृतसर था। जहां पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है। हालांकि इस बात का मौसम विभाग ने इनकार किया है।

भूकंप आने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में लोगों के अंदर दहशत बन गई थी। लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आकर खड़े हो गए। हालांकि इस भूकंप से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

About Post Author